अमेरिका में 23 साल में पहली बार हुआ ऐसा... काम नहीं आ रही डोनाल्ड ट्रंप की कोई तरकीब
Updated on
03-03-2025 03:02 PM
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे और अंतिम कार्यकाल में अपने देश को फिर से महान बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे हैं। उनके फैसलों ने दुनिया के कई देशों की नींद हराम कर रखी है। लेकिन ट्रंप देश के बढ़ते कर्ज को रोकने में अब तक नाकाम रहे हैं। जनवरी में अमेरिका का नेट इंटरेस्ट पेमेंट फेडरल गवर्नमेंट के कुल रेवेन्यू का 18.7% पहुंच गया जो 1990 के दशक के बाद सबसे ज्यादा है। साल 1992 में यह 18.9% के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था और जनवरी में उससे केवल 20 बेसिस पॉइंट कम रह गया। यानी यह 23 साल के उच्चतम स्तर पर रहा।