ट्रंप का करीबी
पीटरफी ने साल 1995 में Interactive Brokers की शुरुआत की जो व्यक्तिगत निवेशकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की सुविधा देती है। साल 2007 में उन्होंने इस कंपनी को पब्लिक कर दिया। पीटरफी अब फ्लोरिडा के पाम बीच में रहते हैं। उनकी कंपनी का मुख्यालय ग्रीनविच में है और IBG Holdings के जरिए इसमें उनकी करीब तीन-चौथाई हिस्सेदारी है। पीटरफी की अधिकांश वेल्थ Interactive Brokers Group से आती है। 2016 में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान में $100,000 का योगदान किया था।