52 हफ्ते के लो पर पहुंचा रिलायंस का शेयर लेकिन हर स्टॉक पर हो सकती है कमाई, जानिए कैसे
Updated on
03-03-2025 02:48 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई और यह 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गया। बीएसई पर यह 3.63% की गिरावट के साथ 1156.00 रुपये पर आ गया। इससे कंपनी के मार्केट कैप में करीब 56,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस बीच ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) पर बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में नाकाम रहने के कारण लिए 14 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के PLI कार्यक्रम के तहत आयात निर्भरता को कम करने के प्रयास का हिस्सा था।