मांग में सिंदूर-गले में मंगलसूत्र, मनीषा रानी बनीं शो की लीड तो लोगों ने पूजा भट्ट को मारा ताना, निकाली भड़ास
Updated on
25-02-2025 12:08 PM
मनीषा रानी 'बिग बॉस ओटीटी 2' से देशभर में फेमस हुईं। आज उनकी लाखों में फैन फॉलोइंग भी है। रील्स बनाने और ब्रांड केलौबोरेशन करने के बाद अब आखिरकार उन्हें एक एक्टिंग प्रोजेक्ट मिल गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी है। शो की एक झलक भी दिखाई है, जिसमें वह भारतीय नारी के रूप में नजर आ रही हैं। और फैंस को पूजा भट्ट वो स्टेटमेंट याद आ रहा है, जो उन्होंने उनके लिए बोला था। और गौर करने वाली बात ये है कि मनीषा ने अपने शो का ऐलान पूजा भट्ट के जन्मदिन पर ही किया। यानी एक तरह से उन्होंने भी तोहफा दे दिया है।
मनीषा रानी के लिए पूजा भट्ट ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बेबिका धुर्वे से कहा था, 'मनीषा हीरोइन मटेरियल नहीं है। मैं ये साफ तौर पर बोल रही हूं। एक एक्टर को उदार होना चाहिए। मगर मनीषा कभी भी खुद के अलावा किसी और को नहीं देखती। वह म्यूजिक वीडियो कर सकती है। इसमें कोई शक नहीं क्योंकि उसके पास प्यारा चेहरा है। लेकिन जिस करह से वह बोलती है, उससे उसे 3-4 फिल्मों में ले लिया जाएगा लेकिन उससे ज्यादा नहीं। क्योंकि उसका दूसरा कैरेक्टर नहीं होगा। उसकी तुकबंदी घर के लिए अच्छी है लेकिन बाहर काम नहीं करेगी।'