महाकुंभ में कटरीना कैफ, सासू मां के साथ प्रयागराज पहुंचीं, लगाएंगी आस्था की डुबकी, अक्षय कुमार भी आए थे संगम
Updated on
24-02-2025 02:40 PM
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ के साथ-साथ जाने-माने सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को सुबह अक्षय कुमार घाट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। अब विक्की कौशल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची हैं। उनके साथ सासू मां भी नजर आईं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल ने भी संगम में डुबकी लगाई थी। और रविवार सुबह अक्षय कुमार भी संगम पहुंचे थे।Katrina Kaif ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कटरीना और उनकी सास का माथे पर तिलक लगाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने शिविर में प्रवचन भी सुना। उनकी तस्वीरें सामने आई हैं और वायरल हो रही हैं।