तुम क्या जानो देश प्रेम क्या है, नीच हो, नीच ही मरोगे... बौखलाए जावेद अख्तर, कोहली पर ट्वीट, यूजर्स को फटकार
Updated on
24-02-2025 02:39 PM
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर बेहूदा यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है। अपनी संजीदगी और बेबाकी के लिए मशहूर जावेद साहब का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब रविवार रात को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद उन्होंने विराट कोहली के लिए ट्वीट किया और फिर कुछ घटिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। इस दौरान जावेद अख्तर इस कदर तमतमा गए कि एक यूजर से यहां तक कह दिया कि 'तुम नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।'